ZIM vs IRE के बीच खेला जाएगा दूसरे दिन का चौथा मुकाबला, एक नजर प्लेइंग 11 पर
(T20 World Cup) 2022 का आगाज हो चुका है। पहले दिन जहां दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच में इंडिया ने एशियाई चैंपियंस श्री लंका को हराकर के अपने नाम किया है। वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यूएई को 3 विकेट से करारी हार दी है। अब बारी है इस राउंड के तीसरे और ग्रुप बी के पहले मैच की इस मैच में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम आपस में भिड़ने वाली है। वहीँ इस दिन दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला जायेगा। हालांकि क्वालीफिकेशन राउंड 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खेला जाएगा। ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप टू 2 टीमों को सुपर 4 में जगह मिलेगी।
एक नजर मैच डिटेल पर
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का चौथा मुकाबला जिंबाब्वे और आयरलैंड के बीच 17 अक्टूबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक 1:30 पर होगी। लेकिन टॉस 1:00 हो जाएगा। हालांकि अभी तक इन दोनों ही टीमों ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
एक नजर पिच रिपोर्ट पर
होबार्ट के मैदान में यह मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैदान के अगर पिच की बात करें तो यहां की पीछे काफी ज्यादा तेज है और गेंदबाजों को यहां पर शुरुआत में काफी ज्यादा मदद भी मिलती है। इस स्टेडियम में लगभग 20,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर
जिम्बाब्वे
रेजिस (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (सी), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी
आयरलैंड
एंड्रयू बालबर्नी (c), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (wk), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल