टी20 विश्वकप में अब तक सिर्फ 9 ही खिलाडी बना पाए है शतक, लिस्ट में एक ही भारतीय शामिल, ये है टी20 विश्वकप के रोचक आंकडे।

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्वकप का आगाज हो चूका है। सभी टीम अपनी पूरी जान लगाकर भिडंत करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में इस विश्वकप में भी कई सारे नये कीर्तिमान देखने को मिल सकते है। टी20 विश्वकप के इतिहास में अब तक कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हुए हम देखे जा चूके है।

आप तो जानते ही होंगे कि टी20 में अगर कोई खिलाडी अर्धशतक भी लगा देता है, तो उसकी टीम जीत की दहलीज पर पहुंच जाती है। वहीं अगर कोई खिलाडी शतक लगा देते है तो बडा कीर्तिमान लगता है।

लेकिन टी20 विश्वकप में शतक आना इन दिनों आम हो गया है। लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि टी20 विश्वकप के इतिहास में अबतक सिर्फ 9 ही खिलाडीयों ने शतक लगाने का कारनामा किया है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

टी20 विश्वकप के इतिहास में अब तक सिर्फ 9 ही खिलाडीयों ने ठोका शतक

बता दें कि टी20 विश्वकप के इतिहास में सबसे पहला शतक क्रिस गेल की और से आया था। जबकि सबसे आखिरी शतक इंग्लैड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने लगाया था। इस लिस्ट में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का भी नाम शामिल है, जो कि एकलौते भारतीय है। सुरेश रैना ने 2010 में साउथ आफ्रिका के सामने शतक लगाया था।

धोनी के नाम है सबसे बडा रिकॉर्ड

बता दें कि महेन्द्रसिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है। वहीं एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लेने का रिकॉर्ड है।

वहीं टी20 विश्वकप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2007 में दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैड के खिलाफ बनाया था। वहीं महेला जयवर्धने ने विश्वकप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्वकप में सर्वाधिक 41 विकेट लिए है।