IND vs WA-XI: दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारत का सूपड़ा साफ, एक बार फिर पंत हुए फेल

ind-vs-wa-xi-in-the-second-warm-up-match-indias-clean-pant-fails-once-again

राहुल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की लाजबाव पारी खेली. लेकिन किसी भी बल्लेबाज का साथ न मिलने के कारण भारत को दूसरे वॉर्म-अप मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 ही बना पाई और इसी के साथ ही भारत को 36 रनों के साथ हार झेलनी पड़ी.

दूसरे वॉर्म-अप मैच में गेंदबाजो का प्रदर्शन

वैसे देखा जाए तो दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजो का प्रदर्शन कुछ हद तक सही रहा. जिसमे आर अश्विन ने 3 विकेट हर्षल पटेल 2 और वही भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई के बीच खेले गए दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको नही लगता की ऋषभ को टीम से निकालर कप्तान रोहित शर्मा को किसी और खिलाड़ी को इसके स्थान पर मौका देना चाहिए. इसके बारे में आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे.