ICC T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने वाली टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतनी प्राइज मनी, देखें बाकी टीमों को क्या मिलेगा
16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इस बार T20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेलेंगी. इनमें से सुपर-12 के बीच 23 अक्टूबर से असली मुकाबला खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. यानी T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में कितनी धनराशि मिलेगी और बाकी टीमों को क्या मिलेगा, आईसीसी की तरफ से इस संबंध में पूरी घोषणा कर दी गई है.
विजेता टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
आईसीसी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली टीम को इनामी धनराशि के रूप में 13.05 करोड़ रुपए मिलेंगे. इतना ही नहीं फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम को भी 6.53 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी. हालांकि ये धनराशि आईपीएल की विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि से काफी कम है.
जानें बाकी टीमों को क्या मिलेगा?
विजेता और रनर-अप टीम के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी धनराशि मिलेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 3.27 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं सुपर-12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में से हर टीम को 57.8 लाख रुपए मिलेंगे. जबकि सुपर-12 में प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 32.62 लाख रुपए मिलेंगे. इतना ही नहीं पहले राउंड में मैच जीतने पर टीम को 32.62 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी. जबकि पहले राउंड से बाहर होने वाली हर टीम को 32.62 लाख रुपए मिलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए).