2 भागों में बंटी टीम इंडिया, एक टीम विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया होगी रवाना, दूसरी भारत में खेलेगी इस धाकड़ टीम से सीरीज

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है. T20 सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम दो भागों में बंट जाएगी. एक टीम T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी, तो वहीं दूसरी टीम भारत में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. यानी भारतीय टीम एक साथ दो टूर्नामेंट खेलने में जुटी होगी.

T20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी ये टीम

T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था. हालांकि अब टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेलते हैं, जिनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, चहल, भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.

वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे शिखर धवन

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम को जो वनडे सीरीज खेलनी होगी, उसमें शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज तीन मैचों की होगी, जो 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 11 अक्टूबर को खत्म होगी.

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का कार्यक्रम

6 अक्‍टूबर 2022 – पहला वनडे – लखनऊ
9 अक्‍टूबर 2022 – दूसरा वनडे – रांची
11 अक्‍टूबर 2022 – तीसरा वनडे – दिल्‍ली