हांगकांग से पहले ये 5 टीमें भी हो चुकी है 50 रनों के भीतर ढेर, एक धाकड़ टीम भी है शामिल

हाल ही में एशिया कप का छठवां मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हांगकांग की टीम 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 गेंद खेल कर ही 38 रनों पर ढेर हो गई. आज की इस पोस्ट में हम आपको अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ढेर होने वाली पांच टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं

हांगकांग

लिस्ट में पहले नंबर पर हांगकांग की टीम आती है जो कि हाल ही में पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए टी-20 मुकाबले में 38 रनों पर ढेर हो गई थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 155 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज

साल 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक मुकाबला खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 45 रनों पर ढेर हो गई थी, जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 182 रन बनाए थे. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.

न्यूजीलैंड

साल 2014 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवरों में 42 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

वेस्टइंडीज

लिस्ट में वेस्टइंडीज की टीम चौथे नंबर पर है जोकि पाकिस्तान के विरुद्ध साल 2018 में टी-20 मुकाबले में 60 रनों पर ढेर हो गई थी. जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 204 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है, जो साल 2021 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए टी-20 मुकाबले में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 62 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह मुकाबला बांग्लादेश ने 60 रनों से जीता था.