4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

साकिबुल गनी की धमाकेदार पारी बेकार, धवन के धमाल से जीता हिमाचल, पांड्या ने 38 गेंद खेल मचाई तबाही

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (SMAT 2022) के तीसरे राउंड में कुल 18 मुकाबले खेले गए. ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैचों में कई शानदार पारियां और स्पैल देखने को मिले. पृथ्वी शॉ से लेकर पुजारा तक कई धुरंधरों ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहरा किया.

बड़ौदा बनाम गुजरात मैच

3 vala

मैच में गुजरात ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम 153 रन बनाकर आउट हो गई. बडौदा की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक 57 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 8 विकेट पर 156 रन बनाए. इस तरह से गुजरात की टीम ने 2 विकेट से मैच अपने नाम किया.

Image

हिमाचल प्रदेश बनाम बिहार

Image

इस मुकाबले में हिमाचल ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए. हिमाचल की तरफ से ऋषि धवन ने 25 रन बनाये. जवाब में बिहार ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए. बिहार की तरफ से साकिबुल गनी ने सबसे अधिक 48 रन बनाये. आखिरी मौके पर ऋषि धवन ने सकीबुल को आउट कर बिहार की जीत की उमीदों पर पानी फेर दिया.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d