| | | |

वो 5 अभिनेता, जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ बनने से मना कर दिया था

आप ने वो कहावत तो सुनी ही होगी, ‘अब पछताए होत का, जब चीडिया चुग गई खेत’, इसी तरह कई बार इंसान को अपने फैंसले पर बाद में पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ बडे स्टार्स के साथ भी हुआ है। उनके पास भी कई बडे मौके आए है, लेकिन उन्होंने ये मौके गंवा दिए।

इस आर्टिकल में हम बात कर रहै है, उन पांच अभिनेताओं की, जिनके पास मशहूर शॉ ‘तारक महेता का उल्टा चश्मा’ में जैठालाल का किरदार निभाने का मौका था। लेकिन उन्होंने तुरंत मना कर दिया।

आज इस किरदार के कितने लोग दीवाने है, ये बात आप भलिभांति जानते होंगे। आज लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले दिलीप जोशी खुद को भाग्यशाली समझते है कि उन्हें इस रुप में काम करने का मौका मिला।

उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को लेकर कहा था कि, ‘तारक महेता का उल्टा चश्मा के लिए हां कहने से एक साल पहले मेरे पास कोई काम नहीं था। जिस सीरियल में काम कर रहा था उसका रनटाइम खत्म हो गया था। मुझे क्या करना चाहिए कुछ समझ नहीं आ रहा था। मुझे लगा कि मुझे अपना क्षेत्र बदल लेना चाहिए। लेकिन उसी दौरान मुझे इस सीरियल में काम करने का मौका मिला।’

अब हम आप को इस आर्टिकल में उन 5 अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने इस रॉल की ऑफर को ठूकरा दिया।

1. कीकू शारदा

बता दें कि कीकू अक्सर ‘द कपिल शर्मा शॉ’ में नवजर आते है। कीकू कॉमेडी के लिए मशहूर है। कीकू को जेठालाल की भूमिका के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उस दौरान वे फुल टाइम सीरियल में काम करना नहीं चाहते थे। वे स्टैंडअप कॉमेडी से ही खुश थे।

2. राजपाल यादव

राजपाल यादव कॉमेडी फिल्मों का एक जाना माना चेहरा है। उन्हें भी जैठालाल के रॉल के लिए ऑफर आया था। लेकिन बॉलीवुड पर फोकस की वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठूकरा दिया।

3. योगेश त्रिपाठी

बता दें कि योगेश त्रिपाठी मनोरंजन सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’ और ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’ में नजर आते है। उन्हें भी जेठालाल के रोल के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन दूसरे शॉ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने इस ऑपर को ठूकरा दिया।

4. अहसान कुरैशी

अहसान कुरैशी एक स्टैंडअप कोमेडियन है। उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए उनसे भी जेठालाल के रोल के लिए संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

5. अली असगर

अली जेठालाल के रोल के लिए मेकर्स की खास पसंद थी। लेकिन अली रॉल के लिए खास वक्त निकाल नहीं पाए और उनके हाथ से ये मौका चले गया। बता दें कि अली कहानी घर घर की, कुटुंब, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइ्टस विद कपिल जैसे शॉ में काम कर चूके है।