लंबाई इतनी कि नामी एक्टर्स हो जाएं शर्मिंदा, जानिए कितनी है इन 9 अभिनेत्रियों की असल हाइट!
बॉलीवुड में 90 के दशक में अभिनेत्रियों को लंबाई ज्यादा नही हुआ करती थी। और ज्यादातर एक्ट्रेस हीरो के बराबर या उससे छोटी ही हुआ करती थी। पर आज के समय की कुछ एक्ट्रेस इतनी लंबी है की बड़े बड़े स्टार एक्टर भी उनके सामने खड़े होने पर खुद को छोटा महसूस करने लगते है। पहले फिल्मों में काम करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियों की लंबाई 4 फीट से 5 फीट होती थी। पर आज की कुछ एक्ट्रेस की लंबाई 6 फीट या उससे ज्यादा भी देखने को मिल जाती है। आज आपको हम ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम बताएंगे जिन्होंने अपने हाइट से सभी के मुंह बंद करवा दिए है।
युक्ता मुखी
युक्ता मुखी बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली वाली अभिनेत्री में शामिल है इनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है जो की भारत में किसी औसत लंबाई वाले इंसान से ज्यादा है। और इसी वजह से कई बार जब ये कुछ लोगो के साथ स्टेज पर दिखी तो सबसे लंबी नजर आईं।
शुस्मिता सेन
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली एक्ट्रेस में जानी जाती है इनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है। सुष्मिता सेन के साथ काम करने वाले बहुत से एक्टर को हाई हील पहनने पड़े है ताकि वो उनकी हाइट के बराबर दिख सके।
अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फीट 10 इंच है। और वो भी बड़ी हाइट वाली एक्ट्रेस में गिनी जाती है। आपको बता दे की जब अनुष्का शाहरुख खान के साथ फिल्म हैरी मीट्स सैजल और रब ने बना दी जोड़ी फिल्म की थी तब शाहरुख को हाई हील पहनने पड़े थे ताकि वो उनकी लंबाई के बराबर दिखे।
कैटरीना कैफ
अभिनेत्री कैटरीना कैफ की औसत लंबाई 5 फीट 8.5 इंच है। और उनकी भी गिनती बॉलीवुड के लंबे कद वाली अभिनेत्री में होती है।
डायना पेंटी
एक्ट्रेस डायना पेंटी की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। और ये भी बहुत से फिल्मी एक्टर्स से बड़ी दिखती है।
लीजा हेडन
लीजा हेडन की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। और इनको भी लंबे कद की एक्ट्रेस का जाता है।
सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने हाइट 5 फीट 8.5 इंच के वजह से जानी जाती है। साथ में इनकी बॉडी फिगर भी ऐसे ओर ज्यादा आकर्षित करता है।
नुग्दा गोडसे
मुग्दा गोडसे की लंबाई 5 फीट 9.5 इंच है।
इनको भी बड़े कद की एक्ट्रेस माना जाता है और कई बार बहुत सी जगह पर ये सभी लोगो में बड़ी नजर आती है।
नर्गिश फाखरी
नर्गिस फाखरी भी 5 फीट 9.5 इंच लंबाई के साथ बड़े कद की एक्ट्रेस में अपनी गिनती करवाती है।