| | | |

“मेरी बन्नो की आएगी बारात” गाने पर भाभी जी ने किया जबरदस्त डांस

90 के दशक में आने वाले गाने आज भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है। लोग आज भी इन गानों को सुनना और उन पर डांस करना पसंद करते है। लोगो के द्वारा आज कल के शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। लोग पुराने जमाने के गानों पर डांस करते हुए शॉर्ट रील्स बनाना बहुत पास करते है। इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते है और इन्हे बहुत पसंद भी किया जाता है। हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमे एक भाभी एवर ग्रीन गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। जिससे उनका डांस बहुत पसंद किया जा रहा है।

हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक भाभी जी बॉलीवुड के पुराने गाने मेरे बन्नो की आएगी बारात जो की फिल्म आइना का गाना है उसपे डांस करते हुए देखी जा रही है। इस वीडियो में उन्होंने हरे और लाल रंग का सलवार सूट पहना है और बहुत अच्छी तरह से तैयार हुई है। लोग उनके ऐसे लुक को देख कर उनके डांस और उनके लुक की बहुत तारीफ कर रहे है।

डांस में मस्त भाभी जी

वायरल वीडियो में भाभी जो को अपने डांस में मस्त देखा जा सकता है उनका हर एक स्टेप बहुत ही जानदार है। और भाभी जी का हर एक मूव ताकत से भरपूर है। भाभी जी इसमें अपनी कमर बहुत मटका रही है। और मस्ती में चूर हो कर नाच रही  है । उनका ये डांस बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग उनके डांस के वीडियो को बार बार देख रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nisha Vardhman (@nisha.dhadkangroup)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये गाना इंस्टाग्राम अकाउंट nisha.dhakdangroup पर डाला गया है। वीडियो के डालते ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और सभी लोगो को लुभा रहा है। इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से अधिक view मिल चुका है और इसे लाखो लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है। भाभी जी के वीडियो के कॉमेंट में लोग उनके डांस की बहुत तारीफ कर रहे है।