| | | |

मिरर के सामने कपड़े उतार कर खड़ी हो गई तारक मेहता की सोनू, जिसने भी देखा इसे वो रह गया दंग

टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में आपने जरूर सुना होगा। ये टीवी शो काफी लंबे समय से आ रहा है और इसको लोग आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते है। लेकिन इतने सालो के चलते इसके बहुत से किरदारों के एक्टर और एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़ दिया है।

ऐसे ही एक एक्ट्रेस निधि भानुशाली है। जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू नाम के किरदार को निभाया था। जब निधि ने इस शो में काम करना शुरू किया था तब उनके एक्टिंग की वजह से सभी लोगो को वो बहुत पसंद आई थी। लेकिन फिर जैसे जैसे वक्त बिता निधि इस किरदार को करके थक गई और इस शो को छोड़ने का विचार बना लिया। लेकिन उन्होंने जैसे ही इस शो को छोड़ा उनका पूरा अंदाज ही बदल गया।

निधि अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस और विडियोज को शेयर करती रहती है। और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। लेकिन अब उनका सोशल मीडिया के पोस्ट देखकर ऐसा लगता है की वो बहुत लंबे समय से वेकेशन पर चली गई है। निधि अब हमेशा अपना फोटो शूट करवाती रहती है। उनके बिकिनी की फोटो और कुत्ते के सात की गई फोटो को लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया था। हाल के दिनों में उनकी एक फोटो वायरल हुई है जिसको देखकर लोगो के अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है।

निधि भानुसाली ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने व्हाइट और येलो कलर के बोहो सिल स्टाइल ब्रेलेट और ब्लू कलर की पैंट पहनी है। और एक हाथ में कैरी बैग भी लिया है। फोटो को देखने पर ऐसा लगता है की वो एक माल का है। वो इस फोटो में लुक करते हुए अपनी पिक्चर खींची है। इस फोटो में उन्हे क्रोएशिया का काम सीखते हुए देख सकते है।

फोटो के कैप्शन में निधि लिखती है की यहां पर खरीदने के लिए कुछ नहीं है। बस सेल्फी लेने के लिए बहुत से मिरर है।सेल्फी और मेरा ऑब्सेशन नाम के फोटो पी लोगो ने बहुत से कमेंट्स किया है। एक यूजर ने लिखा की सोनू बेटा मस्ती नही। ,दूसरे यूजर ने लिखा हमारे जमाने में ऐसे कपड़े नही हुआ करते थे भिड़े भाऊ।, और एक तीसरे यूजर ने लिखा अरे सोनू तू इतनी चेंज हो गई है।

कड़ी मेहनत से खुद को किया फीट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनू का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उनके फैंस भी बहुत है और अपने फैंस ने लिए अक्सर ही वो फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल के दिनों में निधि में अपने बोल्ड फोटोज को भी शेयर करना शुरू कर दिया है। जिससे लोगो के लाइक और कमेंट की बाढ़ सी आ गई है।

निधि पहले काफी मोटी थी। पर उन्होंने अपने मेहनत से और जिम में पसीना बहा कर अपने बॉडी को काफी फीट किया है। उनके फैंस को उनका ये लुक बहुत पसंद आया है। और उनके फैंस ने उनके तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने के बाद भी प्यार करना बंद नही किया है। और अब भी उनके फोटो पर जमकर प्यार लुटाते है।