4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

भारतीय तेज गेंदबाज को चोटिल होने के बाद इस बड़े टूर्नामेंट से किया बाहर, मुश्किल में पड़ी टीम

भारतीय टीम से जुड़ी हुई खबर सामने आ रही है. हाल ही में यह पता चला है कि भारत का एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है और वह अपनी चोट से नहीं उबर पाया, जिस वजह से उसे एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है और इस तेज गेंदबाज के बाहर होने की वजह से उसकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई है.

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

चोटिल हुआ ये भारतीय तेज गेंदबाज

दरअसल भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी चोट से उबर नहीं पा रहे, जिस वजह से उन्हें पूरे काउंटी सीजन से बाहर कर दिया गया है. वह इस टूर्नामेंट में मिडलसेक्स की तरफ से खेल रहे थे. पहले टीम को उम्मीद थी कि वह वापसी कर लेंगे. लेकिन अभी तक उमेश यादव चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए.

3 vala

उमेश यादव को रॉयल लंदन कप में ग्लूसेस्टरशायर के विरुद्ध मैच के दौरान चोट लग गई थी और वह मैदान छोड़कर चले गए थे. काउंटी क्लब मिडलसेक्स ने इस संबंध में एक बयान जारी किया, जिसमें यह कहा गया कि मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उमेश यादव क्लब के साथ सीजन खत्म करने के लिए लंदन नहीं लौटेंगे. वह काउंटी चैंपियनशिप के बाकी मैचों से चोट के चलते बाहर हो रहे हैं.

बता दें कि उमेश यादव ने अपनी चोट से उबरने के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ भारत की यात्रा की और उन्होंने मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी चोट का इलाज शुरू किया. 17 सितंबर को उमेश यादव को लंदन वापस लौटना था. लेकिन चोटिल होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके और इसी वजह से अब वो काउंटी क्रिकेट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d