4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

भारतीय टीम के लिए बिना कोई मैच खेले ही ये खिलाड़ी बन गए करोड़पति, एक को तो लोग कहते हैं दूसरा अनिल कुंबले

टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना बड़ी चुनौती: अनिल कुंबले - India TV  Hindi Newsएक समय था जब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी बेताब रहते थे और उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिल पाते थे. हालांकि जब से आईपीएल आया है, तब से खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का अच्छा मंच मिल गया है. आईपीएल ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं. इतना ही नहीं उन्हें दौलत-शोहरत भी मिल जाती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय टीम के लिए बिना कोई मैच खेले ही करोड़पति बन गए.

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और इस वजह से उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में चार करोड़ की मोटी रकम में खरीद लिया.

3 vala

अब्दुल समद

अब्दुल समद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अभी तक टीम इंडिया के लिए वह कोई भी मैच नहीं खेले हैं.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका तो कुछ दिन पहले ही मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह भारतीय टीम के लिए खेलने से पहले ही करोड़पति बन गए थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए चार करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था.

उमरान मलिक

उमरान मलिक को आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ में रिटेन किया था और उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन भी किया. यानी बिना टीम इंडिया के लिए खेले ही वह करोड़पति बन गए. हालांकि उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में मौका भी दिया.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d