नए BCCI अध्यक्ष बनते ही Binny ने लिया बड़ा फैसला, Bumrah की ‘नकली चोट’ का मांगा ब्योरा

नए BCCI अध्यक्ष बनते ही Binny ने लिया बड़ा फैसला, Bumrah की ‘नकली चोट’ का मांगा ब्योराबीसीसीआई के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की छुट्टी हो चुकी है जबकि रॉजर बिन्नी नए अध्यक्ष बन चुके हैं। बता दें कि रॉजर बिन्नी (Roger Binny) भारत को साल 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले टीम के सदस्य रह चुके हैं।

इस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा 18 विकेट भी लिया था। सौरव गांगुली की जगह अब वो 36वें अध्यक्ष बने जा हैं। अध्यक्ष पद संभालने के बाद बिन्नी किन-किन चीजों पर ध्यान देंगे, चलिए उसके बारे में यहां जानते हैं।

बिन्नी बने BCCI अध्यक्ष

अध्यक्ष पद संभालने के बाद रॉजर बिन्नी (Roger Binny)किन-किन चीजों पर काम करने वाले हैं अथार्त किन चीजों पर ज्यादा ध्यान देंगे, इस पर उन्होंने बातचीत करते हुए कहा-

“बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष दो चीज़ों पर मेरा ज्यादा ध्यान रहेगा- पहला खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाना और दूसरा भारतीय पिचों को बेहतर बनाना।”

जैसा कि देख सकते हैं, मौजूदा समय में अक्सर ही खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में रॉजर बिन्नी इस मुद्दे पर ध्यान टीम के लिए का भविष्य में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

रह चुके चयन समिति के सदस्य

बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने से पहले रॉजर बिन्नी (Roger Binny) चयन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2014 में जब उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का नाम भारतीय टीम के स्कॉड में आया तो काफी बवाल भी मचा था, क्योंकि लोगो को लगा था पिता के वजह से स्टुअर्ट को टीम इंडिया में जगह मिली है।

रॉजर बिन्नी (Roger Binny) ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बताया था कि जब स्टुअर्ट बिन्नी का नाम सामने आया था तो वो मीटिंग छोड़कर बार चले गए थे।

भारत के लिए निभाई अहम भूमिका

रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 24 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 23. 1 की औसत से 830 रन और 32.60 गेंदबाजी औसत के साथ कुल 47विकेट लिए।

वहीं वनडे में रोजर बिन्नी ने 72 मुकाबले खेलते हुए 16.13 की औसत से 629 रन और 29.35 की औसत से 77 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलोर में अपना डेब्यू किया था।