4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पहली पसंद कौन होगा ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, ये हैं आंकड़े

who-will-be-the-first-choice-of-indian-team-in-t20-world-cup-rishabh-pant-or-dinesh-karthik-here-are-the-figures

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक-दो खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर अभी भी चिंता में है. क्योकि यह सभी जानते है भारत और पाकिस्तान का मैच कितना अहम रहने वाला है.

ऐसे में पहले और दूसरें वार्म अप मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है. ऐसें में सभी के मन में एक ही सवाल काहल रहा है की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक कौन होगा भारतीय टीम की पहली चॉइस.

3 vala

तो आज हम आपको इस लेख में दोनों ही खिलाड़ियों के आकड़ो पर नजर डालने वाले है और बताने वाले है की कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को ज्यादा खेलने के लिए मौके देगे. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में अच्छे से.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हर बार टीम में खेलने के लिए मौका दिया जाता है. लेकिन यह खिलाड़ी उस मौका का पूरा फायदा उठाने में कामयाब नही हो पता है. पंत को पहले 2 टी20 वार्म अप मैच खेलते हुए मात्र 18 रन ही बना पाए है.

इस खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा के लिए यह खिलाड़ी सिरदर्द बन गया है. ऋषभ पंत ने अब तक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट 62 मैचों की 52 पारियों में 961 रन बनाए है. इसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल है. अगर पंत को टीम में जगह बनानी है तो अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है.

भारतीय टीम के दिनेश कार्तिक पीछें कुछ सीरीजो में अपनी फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे है. जब-जब इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला है. उस मौका का कार्तिक ने पूरा फायदा उठाया है और भारत को जीत भी दिलाई है.

दिनेश कार्तिक ने अब तक टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 56 मैचों की 45 पारियों में 1 अर्द्धशतक के साथ 672 रन बनाएं है. लेकिन कुछ सीरिज में डीके ने बहुत ही लाजबाव प्रदर्शन किया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की दिनेश कार्तिक पहली पसंद है.

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को ज्यादा मौका देना चाहिए. इसके बारे में आपके क्या विचार है आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d