“जिया बेकरार है, हमको तुमसे प्यार है” गाने में नखरे दिखाने वाली अभिनेत्री का बदल गया लुक
सपनो की नगरी मुंबई एक ऐसी जगह है जहा पर हर साल लाखो लोग अपने सपने पूरे करने के लिए आते है। यह पर ज्यादा तर लोग हीरो या हीरोइन बनने का ख्वाब लेकर आते है। बॉलीवुड के अंदर हर साल हजार लोग हीरो या हीरोइन बनने की कोशिश करते है। इनमे कुछ हिट हो जाते है तो कुछ फ्लॉप हो जाते है। इनमे कुछ लोग छोटा मोटा सा रोल करके ही फेमस हो जाते है और कुछ तो अच्छे अच्छे रोल मिलने के बाद भी गुमनामी की दुनिया में खो जाते हैं।
ऐसे ही एक बॉलीवुड की अभिनेत्री है श्वेता मेनन। ये रातों रात ही केवल एक डांस की वजह से फेमस हो गई थी। जिस फिल्म में श्वेता ने डांस किया था वो थी 1997 आती इश्क। इश्क फिल्म में जब श्वेता ने ये डांस किया था। तब वो बहुत मशहूर हो गई थी। इस फिल्म में श्वेता के साथ आमिर खान और अजय देवगन भी नजर आए थे। जिस फिल्म में श्वेता मशहूर हुई थी वो गाना था हमको तुमसे प्यार है।
फिल्म इश्क के गाने आज भी लोग सुनते है और इसके अलावा ये फिल्म अपने समय की सुपर हिट थी और आज भी जब भी टीवी पर ये आती है तब लोगो इसे परिवार के साथ मिल के देखते है।
लोगो को इस फिल्म के सभी गाने बहुत पसंद आए थे। और इसने श्वेता मेनन के डांस को भी खूब प्रसंसा मिली थी। और लोग उस समय श्वेता के डांस के दीवाने हो गए थे।
समय के साथ श्वेता आज और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है। और पहले से काफी हद तक बदल गई है। श्वेता ने बहुत सी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। और बहुत से छोटे परदे पर अभिनेत्री बन चुकी है।
आज कल।श्वेता अपने सोशल मीडिया साइट्स पर ही ज्यादा एक्टिव है और वही पर ज्यादा तर लोगो से बाते करती है। वो लगातार अपने खूबसूरत वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। और श्वेता की इन तस्वीरों को बहुत पसंद भी किया जाता है।