जब हनीमून पर आयुष्मान खुराना पत्नी के ब्रेस्ट मिल्क पी गए ,प्रोटीन शेक समझ, बताया था पौष्टिक
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज के समय के राइजिंग स्टार है। जहा आज के समय में बड़े बड़े स्टार्स की की फिल्मे आज अपना फिल्म के बजट का पैसा भी नहीं कमा पा रही हैं। वही आयुष्मान खुराना हिट पर हिट फिल्में दे रहे है। आपको बता दे की आयुष्मान खुराना को शादी हो गई है। उनकी वाइफ एक लेखिका का है और उन्हें किताबे लिखने का शौक है। उन्होंने अभी हाल ही में एक किताब लिखी है। जिसके अंदर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत से सीक्रेट को शेयर किया है। जिसे पढ़ कर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए जानते है आयुष्मान और उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप की सीक्रेट लाइफ के बारे।
ताहिरा कश्यप ने अपनी बुक द 7सींस आफ बीइंग ए मदर में बताया है की आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क को पीते है और यही नहीं वो उनके ब्रेस्ट मिल्क के अंदर प्रोटीन शेक बना के पीते है और कहते है इससे उन्हें ताकत मिलती है। इसके अलावा ताहिरा ने अपनी किताब में लिखा है की आयुष्मान अपनी वाइफ ताहिरा के साथ बैंकॉक जाना चाहते थे। और उन्होंने इसके लिए अपने 7 महीने के बच्चे को अकेले घर पर छोड़ दिया था। ताहिरा ने इस घटना को फैमिली स्कैंडल कहा है।
View this post on Instagram
ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये किस्सा पहले भी शेयर किया हुआ है। और उन्होंने उसी किस्से को अपनी किताब में लिखा हुआ है। उन्होंने लिखा है की वो बैंकॉक की ट्रिप पर जाना था। उस समय उनका 7 महीने का बच्चा भी था जिसके लिए उन्होंने अपना ब्रिस्ट मिल्क निकल के रखा था। और अचानक से आयुष्मान खुराना ने उस ब्रेस्ट मिल्क को प्रोटीन शेक बना के पी लिया।
ताहिरा ने बताया की उन्होंने अपने घर पर अपने बच्चे के लिए अपना ब्रेस्ट मिल्क निकाल के घर पर स्टोर करके रख दिया था। और फिर एयरपोर्ट के लिए निकल गई थी। जब वो एयरपोर्ट पहुंची तब उनकी मम्मी का फोन आया की मिल्क खत्म हो गया है। इसपर वो परेशान हो उठी। उनके पास अब कोई चारा नहीं बचा था। इस कारण उन्हें एयरपोर्ट के वाशरूम में जाकर अपना ब्रेस्ट मिल्क निकालना पढ़ा। ताहिरा ने ये भी बताया की आयुष्मान खुराना उस समय उन्हे चीयर अप कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क घघर पर भेज दिया। इसके बाद दोनो होटल चले गए और फिर वहा पर रहकर शॉपिंग किया और उसके बाद दूसरे फ्लाइट से बैंकॉक के लिए निकले।