| | | |

खूबसूरत होने के साथ ही साथ बहादुरी की मिसाल हैं राजू श्रीवास्तव की बेटी, देखें वायरल तस्वीरें

भारत के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उनको पिछले 13 दिनों से होश नहीं आया है. कुछ समय पहले तो यह खबर आई थी कि उनका ब्रेन डेड हो गया है. हालांकि आप उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राजू श्रीवास्तव की बेटी ने यह पुष्टि की है कि कॉमेडियन की हालत अब स्थिर है. लेकिन अभी उनको होश नहीं आया है. उनका इलाज जारी है और वह जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे.

राजू श्रीवास्तव की निजी जिंदगी की बात की जाए तो वह 58 साल के हो चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. राजू श्रीवास्तव का एक बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और एक बेटी अंतरा श्रीवास्तव है. पिछले कुछ समय से उनकी बेटी अंतरा काफी सुर्खियां बटोर रही है. वह अपने पिता की तरह ही भारत का नाम रोशन कर रही है.

शायद आपको नहीं पता होगा कि राजू श्रीवास्तव की बेटी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार जीत चुकी है. जब वह 12 साल की थी तब उसने यह अवॉर्ड जीता था. दरअस जब अंतरा छोटी थी, तब उसने अपने घर में घुसे चोरों से अपनी मां को बहादुरी से बचाया था. उसने समझदारी दिखाई और उन चोरों को पकड़वाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उस समय उनके घर में अंतरा और सिर्फ राजू श्रीवास्तव की पत्नी ही मौजूद थे.

चोरों के पास बंदूक थी और उन्होंने अंतरा की मां शिखा को बंधक बना लिया था. अंतरा ने उस समय समझदारी से काम लिया और तुरंत बेडरूम में जाकर पुलिस और अपने पापा को फोन कर दिया. इतना ही नहीं जब वहां पुलिस आ गई तो अंतरा ने चौकीदार को इशारे कर दिए. इसके बाद चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया और अंतरा को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिला.

फिलहाल अंतरा की उम्र 28 साल है और वह अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है. वह काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती है. वह काफी लंबे समय तक फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट कंपनी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम कर चुकी है.