| | | |

एक्ट्रेस राधिका आप्टे की व्हाट्सएप चैट हुई लीक, से’क्स सिन करने से पहले एक्टर से पूछे थे यह सवाल…

बॉलीवुड में टैलेंटेड एक्टर और एक्ट्रेस की कमी नहीं है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री के पास लाखो ऐसे यंगर्स्टर लोग है जिनमे एक अच्छा एक्टर या एक्ट्रेस बनने का टैलेंट है। पर इन्हे जल्दी फिल्मों में काम करने का मौका ही नही मिलता है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है राधिका आप्टे। राधिका आप्टे एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस है। पर इन्हे बॉलीवुड के नेपोटिज्म के वजह से कहीं काम नहीं मिलता है। पर आज के समय के ott प्लेटफार्म के वजह से बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। और राधिका ने भी ऐसे ही ott के वेब सीरीज में काम करके अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया है।और अपने ओर दर्शकों का ध्यान खींचा है।

नेटफ्लिक्स पर राधिका ने बहुत से वेब सीरीज में काम किया है। इसलिए लोग उन्हें नेटफ्लिक्स गर्ल भी कहता है। राधिका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा तेलुगु, मराठी, तमिल, बंगाली फिल्म में भी काम कर चुकी है। वेब सीरीज में तो उनका काम बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। आज राधिका आप्टे का जन्म दिन है इसलाई उनके फैंस के लिए हूं कुछ खास बाते आपको बताएंगे।

राधिका ने की थी आदिल से बात: राधिका को इंडस्ट्री में एक बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। परदे पर वो जितनी बोल्ड है उतनी ही असल जिदंगी में भी है। वो कई बार अपने न्यूड सीन के लिए चर्चा में रहती है। और कई बार उनके न्यूड फोटो लीक हुए है। उन्होंने इन सब चीजों को अब अपना लिया है। पर भारत में अब भी बहुत से लोग ऐसे न्यूड फोटो को नही अपना पाते है।

राधिका ने कई बार अपने बोल्ड सीन की शूटिंग के बारे में बताया है। ऐसे ही किसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की जो भी किसिंग सीन फिल्मों में दिखते है वो पहले एक बार रिहर्सल के तौर पर होते है। उसके बाद उसे फिल्माया जाता है। एक्टर आदिल हुसैन के साथ उनके न्यूड फोटो लीक हो गए थे जिसे लेकर बहुत हंगामा भी हुआ था। ये फोटो एक फिल्म के लिए गए थे।

बोल्ड सीन की वजह से झेल चुकी है कई आलोचना। जब राधिका की फिल्म से जुड़ी न्यूड फोटो लीक हुए तो फिल्ममेकर ने इसे लेकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा की उनकी फिल्म अमेरिका में रिलीज हुई है और वही से किसी ने ये फोटो लीक किया है।  राधिका और आदिल को इस न्यूड  फोटो में पूरी तरह से न्यूड दिखाया गया है जो की बहुत ही मुस्किल काम होता है। फिल्ममेकर ने बताया की पूरी फिल्म के सीन को राधिका से पूछ के किया गया है।

जब आदिल से इस फोटो को लेकर ये सवाल पूछा गया की आपकी पत्नी का इस फोटो पर क्या रिएक्शन। है तो आदिल ने कहा की उनकी पत्नी ने ऐसी सीन के लिए पहले ही उन्हें परमिशन दी है। और राधिका को ऐसे सीन को करने में भी कोई परेशानी नबी है।  ऐसे में कैसा भी सीन हो वो उसे शूट कर सकते है।

राधिका ने एक बार ये भी कहा था की वो एक ऐसा रोल करना चाहती है जो की किसी भी इंसान के साथ संबद्ध बनाने के लिए पागल हो इन सब बातो के लिए राधिका को बहुत ट्रोल किया जा चुका है। क्वीन मूवी के शूटिंग में भी उनका एक न्यूड फोटो लीक हुआ था। इसके लिए भी वो बहुत ज्यादा ट्रोल हुई और 4 दिन तक घेर में कैद रही।