4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

उमेश यादव के तूफ़ान में उड़ी मुंबई, WWW.. लेकर शम्स मुलानी ने जबड़े से छीनी जीत, दुबे-सरफराज का धमाल

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 मुंबई और विदर्भ के बीच के मुकाबले में मुंबई की टीम ने आखिर में जीत दर्ज की. Mumbai vs Vidarbha, Elite Group A मैच में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग की. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे.

शॉ ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. हालांकि शॉ अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे हैं उमेश यादव ने शॉ ने को बोल्ड कर दिया. अपने पहले ही ओवर में उमेश यादव ने पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड कर दिया.

3 vala

Image

आपको बता दें पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2022 के पहले 3 मैचों में 218 बनाए. इसमें एक 134 रन की बड़ी शतकीय पारी के अलावा 55 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. मेश यादव ने मैच में 2 विकेट लिए. उमेश यादव ने खतरनाक दुबे और पृथ्वी को पवेलियन भेजा.

Image

मुंबई ने दुबे (41 रन, 40 गेंद, 2 चौके और एक छक्का) व सरफराज खान 26 रन की मदद से 20 ओवर में 155 रन बनाये. जवाब में विदर्भ की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 140 रन बना सकी. शम्स मुलानी ने तीन विकेट लेकर मैच पलट दिया. वहीं दुबे ने भी 2 विकेट हासिल किये.

Imageमुंबई प्लेयिंग 11- पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, शिवम दुबे, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सैराज पाटिल, अमन हकीम खान, मोहित अवस्थी.

विदर्भ स्क्वॉड प्लेइंग- अथर्व ताएडे, अमन मोखड़े, अक्षय वाडकर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अपूर्व वानखड़े, अक्षय कर्णवार, दर्शन नलकांडे, उमेश यादव, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर, सिद्धेश वाथ.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d