4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

उमरान मलिक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर, विरोधी टीम के खिलाफ लगाई विकटों की झड़ी

भारतीय टीम के सबसे तेज युवा गेंदबाज उमरान मलिक को भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह नही मिली. लेकिन जिस प्रकार से यह गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहा है.

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

आपको बता दूँ की महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के बीच शुक्रवार को मैच खेला गया था. इस मैच में जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 175 रन बनाने में कामयाब रही. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 19.3 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया.

जम्मू-कश्मीर को इस मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जिस प्रकार से उमरान मलिक ने गेंदबाजी की उसको देखकर विरोधी टीम के पसीने छुटा दियें.

3 vala

उमरान मलिक का महाराष्ट्र के खिलाफ प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेलते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6.80 की इकोनॉमी की से 27 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेने में महारत हासिल की थी.

इस प्रदर्शन को देखकर सभी क्रिकेट दर्शको के मन में एक ही सवाल चल रहा है की आखिर इस तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप में क्यों नही चुना गया.

तो दोस्तों आपको नही लगता की इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे. आगे आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d