आखिर टूट ही गया रोहित का बड़ा रिकॉर्ड, अली ने खेली मात्र 95 गेंदों में 268 रन की तूफानी पारी, लगाई 46 बाउंड्री – देखें वीडियो

इन दिनों विश्व में कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। जिसमें कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वही कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त भी हो रहे हैं। दरअसल यह घटना इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट चेल्‍टनहेम एंड ग्‍लूसेस्‍टरशायर (C&G Trophy) में सरे और ग्‍लेमोर्गन के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे टीम ने 5 विकेट खोकर 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसी दौरान इयान वार्ड ने 95 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 97 रन की पारी खेलकर अली ब्राउन का अच्‍छा साथ निभाते हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाए।

9 रनों से चूक गए

विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी ग्‍लेमोर्गन टीम जोरदार टक्कर देती है। ग्‍लेमोर्गन के बल्लेबाज मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन टीम लक्ष्‍य से 9 रन दूर रह गई। ग्‍लेमोर्गन ने एक गेंद शेष रहते 429 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ग्‍लेमोर्गन के कप्तान रॉबर्ट क्राफ्ट धमाकेदार पारी खेलते हुए नजर आते हैं, इन्होंने 69 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 18 चौके तथा 3 छक्के जडते हैं।

डेरेन थॉमस 41 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटते है, वहीं एड्रियन डेले ने 33 गेंद पर 49 रनों का योगदान दिया। इस तरह इस मैच में कुल 867 रन बने ये तब एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड था और अली ब्राउन की 268 रन की पारी भी तब विश्‍व कीर्तिमान के तौर पर दर्ज हुई थी।