| | | |

अमिताभ बच्चन को लेकर सामने आई बुरी खबर, नहीं कर पाएंगे KBC होस्ट, परिवार और फैंस मांग रहे सलामती की दुआ

बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को लेकर हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है जिसको जाने के बाद फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे हैं. दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी सभी के साथ शेयर की. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मेरे संपर्क में आए लोग अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराएं..

बता दे कि अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. लेकिन अब उनको इस शो की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है. जैसे ही फैंस को पता चला कि अमिताभ बच्चन इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं, तो वह उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करने लगे. उनका परिवार भी उनके जल्दी सही होने की भगवान से प्रार्थना कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक जब तक अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक वह केबीसी की शूटिंग नहीं कर सकते हैं, यानी कि कुछ समय के लिए इस शो की शूटिंग डालनी पड़ेगी.

ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, वह सभी लोग जो मेरे आस पास रहे या मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं’। इसके बाद फैंस उनकी शीघ्र ठीक होने की कामना करते नजर आए।

फैंस को इस बात का डर है कि अमिताभ बच्चन को कहीं कुछ हो ना जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन को पहले से ही कई सारी बीमारियां हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण वो और भी ज्यादा गंभीर स्थिति में पहुंचा सकते है. हालांकि अब तो इस वायरस का इलाज जल्दी हो जाता है जिस वजह से मरीज काफी जल्दी ठीक हो जाता है. ऐसे में यही कामना है कि अमिताभ बच्चन भी जल्दी ही रिकवर होकर अपने काम पर वापस लौट आएंगे.