4 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d
| | | |

अभिनेता सोनू सूद के सादगी का जवाब नहीं, आम आदमी की तरह लोकल ट्रेन में सफर करते वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चूके है। काफी लोगों द्रारा ये वीडियो पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते हुए दिखाई दे रहे है।

5 vala
67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d

वीडियो में देखा गया कि सोनू सूद रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर रखी गई बैंच पर लेटे हुए नजर आ रहे है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स से सोनू कहते हुए दिखाई दे रहे है कि यहां भी डिस्टर्ब कर रहे हो।

जिस के बाद सोनू आगे कहते है कि, “एक बात सच बताऊं क्या, जो ये स्टेशन की जिंदगी है। हम लोग इस वक्त बोईसर में खडे है और रात के 10 बजने वाले है, शूटिंग पैकअप किया, जो जिंदगी यहां की है, वैसी कहीं की नहीं है। तो चलिए ट्रैन का सफर करते है।” इतना कहकर सोनू सूद ट्रेन में चढ जाते है।

3 vala

वीडियो में आगे देखा जाता है कि सोनू सूद ट्रेन में चढकर घर के लिए रवाना हो जाते है। ट्रेन में वो एक नॉर्मल इंसान की तरह कभी सीट पर बैठते है तो कभी दरवाजे के पास बैठकर बाहर का आनंद लेते है।

वहीं सोनू एक रेलवे स्टेशन पर पानी भी पीते है और कहते है कि, ” इस पानी का मुकाबला कोई भी मिनरल वाटर नहीं कर सकती। ” ट्रेन के सफर के दौरान सोनू सूद अपने कई सारे चाहने वालों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते है।

आप को बता दें कि सोनू सूद ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी समय तक मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर किया है। उनकी लोकल ट्रेन से काफी यादें जूडी है। शूटिंग खत्म करके सोनू सूद ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करने का मन बनाया और ट्रेन का सफर करने निकल पडे।

सोनू सूद के इस वीडियो को देखकर फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे है। वहीं इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चूके है। कई सारे फैन्स उनके इस डाउन टू अर्थ नेचर से काफी प्रभावित भी हुए है।

67ae8039500d0024f957f9bd88686a7d